इंडियन क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, चोट से उबरते ही Mohammad Shami ने धाकड़ गेंदबाजी से उड़ाए स्‍टंप, वीडियो हुआ Viral

Spread the love & Share it

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए यूएस में है, लेकिन यह टीम अपने धाकड़ गेंदबाज मोहम्‍मद शमी को काफी मिस कर रही होगी। फिलहाल टीम और फैंस के लिए गुड न्यूज यह है कि मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी की प्रैक्टिस शुरु कर दी है और शुरु करते ही उन्‍होंने स्‍टंप उड़ाना शुरु कर दिया है।

about:blank

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। मोहम्‍मद शमी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार 2023 का वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था, जिसमें उनका शानदार 24 विकेट चटकाने का एक्शन देखने को मिला था और टीम को फाइनल तक पहुंचाने में उनका रोल काफी अहम रहा, लेकिन उसी दौरान शमी को एंकल में चोट लग गई। इस चोट की फरवरी में विदेश में सर्जरी हुई और इलाज के बाद से शमी बेड रेस्ट पर थे। अभी तक इंजरी के चलते उन्होनें किसी तरह का कोई मैच नहीं खेला और इस चोट की वजह से कई बड़ी सीरिज में वो हिस्सा नहीं ले पाए। यही नहीं इस चोट के कारण वो आईपीएल 2024 से भी बाहर रहे। अब शमी अपनी चोट से काफी हद तक रिकवर हो चुके हैं और अपनी फिटनेस ट्रेनिंग का वीडियो शेयर कर रहे हैं। रिसेंटली उन्होंने एक वीडियो मंगलवार को शेयर किया, जिसमें पहले स्ट्रेचिंग की और फिर नेट्स में घातक गेंदबाजी कर स्टंप्स उखाड़ दिए।

मोहम्मद शमी ने चुनी इंडियन प्लेइंग इलेवन टीम
मोहम्मद शमी ने आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए खुद की India Playing 11 का चुनाव किया है, जिसमें आयरलैंड के खिलाफ भारत की तरफ से रोहित शर्मा,विराट कोहली,ऋषभ पंत,सूर्यकुमार यादव,संजू सैमसन,हार्दिक पंड्या,रविंद्र जडेजा,कुलदीप यादव,युजवेंद्र चहल,जसप्रीत बुमराह,और अर्शदीप सिहं खेलने वाले हैं। मोहम्मद शमी ने अपनी प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे को जगह नहीं दी है। अब फैंस के लिए देखने वाली बात यह है कि आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की रियल प्‍लेइंग इलेवन में कौन कौन से खिलाड़ी होंगे।


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *