यूपी सरकार में निकली वॉचमैन की भर्ती, 10वीं 12वीं पास को मिलेगी बढ़िया सैलरी

Spread the love & Share it

UP Watch Man Recruitment 2024: 10वीं और 12वीं पास ऐसे युवा जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग में भर्ती निकली है। इस भर्ती के जरिए विभाग में वॉचमैन (Watch Man) के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। वाचमैन की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को यूपी रोजगार संगम की आधिकारिक वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाकर अप्लाई करना होगा। आवेदन करने की लास्ट डेट 26 जून 2024 है। इसके बाद किए गए आवेदन विभाग द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Watch Man Vacancy 2024 Notification: योग्यता

उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग ने वॉचमैन (Watch Man Job) के कुल 92 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इसमें से मुजफ्फरनगर के लिए 30 चॉकीदारों की भर्ती की होनी है। चयनित होने के लिए उम्मीदवारों का हाईस्कूल 10वीं/12वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा उनकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।

Watch Man Sarkari Naukri 2024: इंटरव्यू से सेलेक्शन

वॉचमैन की इस भर्ती में अभी मुजफ्फरनगर के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। अन्य जगहों पर भी जल्द ही आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। इस भर्ती में अभ्यर्थियों को सीधे साक्षात्कार के जरिए सेलेक्ट किया जाएगा। ऐसे में इंटरव्यू के समय उम्मीदवारों को अपने साथ ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स के साथ 2 पासपोर्ट साइज फोटो, आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट और अन्य जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी ले जानी होगी।

Watch Man Bharti 2024 Salary: आवेदन शुल्क

वॉचमैन भर्ती में अप्लाई करते समय उम्मीदवारों को किसी तरह का आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। वहीं सेलेक्शन प्रोसेस पूरा होने के बाद चयनित वॉचमैनों को मुजफ्फरगनर में ही तैनात किया जाएगा और उनका मुख्य काम सुरक्षा का ध्यान रखना होगा। भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी देख सकते हैं।


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *