NTA में सुधार के लिए 7 सदस्यीय कमेटी का ऐलान: ISRO के पूर्व चेयरमैन राधाकृष्‍णन चीफ; दो महीने में केंद्र को रिपोर्ट सौंपेगी

Spread the love & Share it

शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार को NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की परीक्षाओं में गड़बड़‍ियां रोकने और पारदर्शिता लाने के लिए 7 सदस्यीय हाई लेवल कमेटी का ऐलान किया। ISRO के पूर्व चेयरमैन और IIT कानपुर के पूर्व डायरेक्‍टर के. राधाकृष्‍णन इसके चीफ होंगे। यह कमेटी 2 महीने में शिक्षा मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेगी।

NEET एग्जाम विवाद पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 20 जून को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में इसकी घोषणा की थी। शिक्षा मंत्री ने कहा था कि ये कमेटी NTA के स्‍ट्रक्‍चर, फंक्‍शनिंग, एग्‍जाम प्रोसेस, ट्रांसपेरेंसी, ट्रांसफर और डेटा, सिक्‍योरिटी प्रोटोकॉल को और इम्प्रूव करने के लिए शिक्षा मंत्रालय को सुझाव देगी।

कमेटी में 7 मेंबर शामिल होंगे

1. डॉ. के राधाकृष्‍णन, चेयरमैन, पूर्व ISRO चीफ
2. डॉ. रणदीप गुलेरिया, मेंबर, AIIMS के पूर्व डायरेक्‍टर
3. प्रोफेसर बी जे राव, मेंबर, VC-सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद
4. प्रोफेसर रामामूर्ति, मेंबर, रिटायर्ड प्रोफेसर-IIT मद्रास
5. पंकज बंसल, मेंबर, को-फाउंडर-पीपुल स्‍ट्रॉन्‍ग, मेंबर-कर्मयोगी भारत
6. प्रोफेसर आदित्‍य मित्‍तल, मेंबर, स्‍टूडेंट अफेयर्स डीन-IIT दिल्‍ली
7. गोविंद जायसवाल, मेंबर, जॉइंट सेक्रेटरी-शिक्षा मंत्रालय

7 साल पहले बनी थी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी
2017 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में NTA के गठन की घोषणा की थी। इसका काम है देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में एडमिशन और स्कॉलरशिप के लिए क्वालिटी टेस्टिंग सर्विस देना यानी एग्जाम कराना।

NTA ने 9 दिन में 3 एग्जाम कैंसिल किए, NEET रीएग्जाम के लिए बने 6 नए सेंटर
NTA ने शुक्रवार को शाम 8:30 बजे CSIR UGC NET परीक्षा स्थगित कर दी थी। यह एग्जाम 25-27 जून के बीच होना था। परीक्षा स्थगित करने की वजह रिसोर्सेस की कमी बताई गई है। NTA ने कहा कि इस परीक्षा का नया टाइम टेबल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर अपलोड किया जाएगा।

दो दिन पहले 19 जून को गड़बड़ियों की आशंका के बाद NTA ने UGC NET परीक्षा रद्द की थी। इससे पहले 12 जून को NCET की परीक्षा रद्द की गई थी।

NEET UG री-एग्जाम कल, 6 नए सेंटर बनाए गए
NEET UG एग्जाम में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के लिए 23 जून को रीएग्जाम होना है। इस एग्जाम के लिए 6 नए टेस्ट सेंटर्स बनाए गए हैं। चंडीगढ़ के सिर्फ एक सेंटर को दोबारा रीएग्जाम का सेंटर बनाया गया है। यहां सिर्फ दो कैंडिडेट्स ही एग्जाम देंगे।

23 जून को 2 बजे से 5:20 बजे तक ये एग्जाम होना है। ये एग्जाम 6 शहरों में कंडक्ट किया जाएगा। NTA ने सेंटर्स पर ऑब्जर्वर अपॉइंट कर दिए गए हैं। एग्जाम के दौरान NTA और शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी भी सेंटर्स पर मौजूद रहेंगे।

हरियाणा के झज्जर सेंटर में नहीं होगा एग्जाम
हरियाणा के झज्जर सेंटर को भी बदल दिया गया है। इसी सेंटर से 720/720 स्कोर करने वाले 6 कैंडिडेट्स सामने आए थे। इस सेंटर पर रीएग्जाम कंडक्ट नहीं किया जाएगा। शिक्षा मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि एग्जाम के दौरान किसी तरह की परेशानी न आए, ये सुनिश्चित करने के लिए एग्जाम सेंटर में बदलाव किया गया है।

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा- एग्जाम को जीरो एरर बनाया जाएगा
NEET एग्जाम विवाद पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 20 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने कहा था, ‘NEET एग्जाम के साथ समझौता नहीं होगा। इसे जीरो एरर बनाया जाएगा। NTA के लिए हाई लेवल कमेटी गठित होगी, जो इसको और बेहतर करने की सिफारिश करेगी।’

ये खबर भी पढ़ें..

पेपर लीक हुआ तो 5 साल जेल,₹1 करोड़ तक जुर्माना:देश में एंटी-पेपर लीक कानून आधी रात से लागू, नोटिफिकेशन जारी


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *