
A young man was beaten to death in Varanasi
खबरों के खिलाड़ी। वाराणसी में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पिटाई से युवक के सिर और नाक में चोट लगी। जिसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां चेकअप के बाद डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मामले में मां-बेटी समेत 4 लोगों पर FIR दर्ज की गई है।
ताजा मामला जैतपुरा थाना क्षेत्र का है। जहाँ एक युवती का फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में युवक को सरेराह पीटा गया। युवती के परिजनों ने युवक को घर से बाहर बुलाया। इसके बाद उसे गालियां देते हुए पीट दिया। युवक के घर वालों और पड़ोसियों ने बीच-बचाव किया। इसके बाद घायल को अस्पताल ले गए, जहाँ युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर जैतपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक हमलावर महिला-पुरुष फरार हो गए। इनके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया। जैतपुरा थाना अंतर्गत दोषीपुरा स्थित नवापुरा इलाके में मारपीट के दौरान तौसीफ (31) की मौत हो गई।
ये है पूरा मामला
सोमवार रात बजरडीहा निवासी अमीन और अनस इस युवक के घर पहुंचे और उसे बाहर बुलाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बहन नूरजहां का फोटो अपलोड करने और उसे लाइक, शेयर करने पर आपत्ति जताई। नूरजहां की मां ने भी विरोध जताते हुए तौसीफ को एक थप्पड़ जड़ दिया, इसके बाद अमीन-अनस ने भी उससे मारपीट की। तब तक तौसीफ के परिजन भी आ गए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। मारपीट में तौसीफ जमीन पर गिर गया और उसकी नाक से खून निकलने लगा, गहरी चोट लगने के बाद उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पर एसओ जैतपुरा बृजेश मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि इस मामले में बजरडीहा निवासी मो. अमीन, मो. अनस, नूरजहां और उसकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है, हालांकि सभी मौके से फरार हैं।