
मौसम का कहर: पूर्वांचल के सात जिलों में बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत, अकेले चंदौली में 5 लोगों ने गंवाई जान।
13 people died due to lightning in seven districts of Purvanchal including Chandauli.
खबरों के खिलाड़ी। पूर्वांचल के सात जिलों में भारी बारिश के बीच बिजली गिरने से 13 लोगों की जान चली गई। घटना चंदौली, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, सोनभद्र, वाराणसी और बलिया में हुई। इनमें अकेले चंदौली में ही पांच लोगों की मौत हुई। गरज-चमक के साथ तेज बारिश के बीच बिजली गिरने से बुधवार को पूर्वांचल के सात जिलों में 13 लोगों की मौत हो गई। अकेले चंदौली में ही पांच लोगों की मौत हुई है। छह महिलाओं सहित सात लोग झुलसे हैं।
पूर्वांचल के कई जिलों में बुधवार की दोपहर तेज बारिश हुई। इसी बीच बिजली गिरने से चंदौली में नियामतावाद के भिसौड़ी गांव निवासी मोती यादव (58) और कुंडा कला निवासी पुल्लू (40) की जान चली गई। अलीनगर थाना क्षेत्र के बरईपुर गांव निवासी चचेरे भाई चिंटू (13) और अंकित (15) की मौत हो गई। बरहनी विकासखंड के कोदई गांव निवासी मुनीव बिंद (55) की भी मौत हुई है।
इसी तरह गाजीपुर के मरदह में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। जौनपुर में किसान, मऊ में महिला, सोनभद्र में महिला और बलिया में किसान की जान गई है। वाराणसी के धौरहरा निवासी राजेंद्र की व्रजपात से मौत हो गई। वहीं चौबेपुर में दो मछुआरे धूपलाल साहनी (52) और पुन्नू साहनी (32) की बिजली गिरने से मौत हो गई।