जैकी श्रॉफ की 05 फिल्में, जिसने बनाया था ईतिहास

Spread the love & Share it

realated as bollywood movies

अभिनेता जैकी श्रॉफ की 5 फिल्में, जिनकी गूंज से हिल गया था बॉक्स ऑफिस, सारी फिल्में हुईं ब्लॉकबस्टर और 02 ने तो रच दिया था इतिहास।

खबरों के खिलाड़ी। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ पिछले 04 दशकों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं। उन्होंने हमेशा अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। आज हम आपको जैकी की उन 05 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं। बता दें कि, दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपने 41 साल के करियर में अब तक 250 फिल्मों में काम किया है। इस दौरान उन्हें चार फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। वर्ष 1980 और 1990 के दशक में जैकी श्रॉफ बॉक्स ऑफिस पर छाए रहते थे। ये वो दौर था, जब लोग जैकी की फिल्मों का इंतजार करते थे। क्योंकि फैंस उनकी एक्टिंग के दीवाने थे। जैकी श्रॉफ ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है, जिनमें से कुछ फिल्में तो आज भी लोगों के बीच काफी मशहूर है।

ऐसे में आज हम आपको उनकी 05 ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी और बाद में ये सारी फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई। तो चलिए आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं।

पहली फ़िल्म 1993 में आई खलनायक है। यह एक एक्शन क्राइम फिल्म थी, जो रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में छा गई थी। कमाई के मामले में इसने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था। विकिपीडिया के आंकड़ों के अनुसार, यह साल 1993 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी और बॉक्स ऑफिस पर यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म को सुभाष घई ने लिखा भी था, साथ ही डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया था। इस फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में थे।

दूसरी फिल्म है रंगीला। जैकी श्रॉफ की यह फिल्म 1995 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, जिसे राम गोपाल वर्मा द्वारा सह-लिखित, निर्देशित और निर्मित किया गया था। इसमें जैकी श्रॉफ के साथ आमिर खान और उर्मिला मातोंडकर मुख्य भूमिकाओं में दिखे थे। दर्शकों को यह फिल्म इतनी पसंद आई थी कि यह रिलीज के बाद ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

इस लिस्ट में तीसरी फिल्म है अग्नि साक्षी। यह एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म थी, जिसका निर्देशन पार्थो घोष ने किया था। यह फिल्म साल 1996 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ के साथ नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला ने अभिनय किया था और बॉक्स ऑफिस पर यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

चौथी फ़िल्म है बॉर्डर। यह एक मल्टी-स्टारर फ़िल्म थी, लेकिन इस फिल्म में जैकी श्रॉफ की भूमिका काफी अहम मानी गई थी। जेपी दत्ता द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित इस फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, सुदेश बेरी और पुनीत इस्सर के साथ कुलभूषण खरबंदा, तब्बू, राखी, पूजा भट्ट और शरबानी मुखर्जी जैसे सहायक कलाकार थे। यह फ़िल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित थी।

इस लिस्ट में 05वीं फ़िल्म है धूम 3: आमिर खान, जैकी श्रॉफ, अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा और कैटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में इतिहास रच दिया था। यह वर्ष 2013 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जिसे विजय कृष्ण आचार्य ने लिखा और निर्देशित किया गया था। यह धूम सीरीज की तीसरी किस्त अर्थात 2004 में आई धूम और 2006 में आई धूम 2 की अगली कड़ी थी।

ये तो रही जैकी श्रॉफ की 05 ब्लॉकबस्टर फिल्में, इनमें से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और आपकी क्या प्रतिक्रिया है? अपने जवाब कमेंट बॉक्स में जरूर दें।


Spread the love & Share it

One thought on “जैकी श्रॉफ की 05 फिल्में, जिसने बनाया था ईतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *