
साइबर थाने के लिए जमीन चिह्नित, बस अनुमति का है इंतजार।
चंदौली(खबरों के खिलाड़ी)। जनपद में साइबर थाने के निर्माण के लिए पुलिस विभाग ने जमीन चिह्नित कर ली है। इसके लिए ढाई महीने पहले उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने इस्टीमेट बनाकर पुलिस मुख्यालय भेजा था। अब शासन से मंजूरी और बजट का इंतजार किया जा रहा है। साइबर थाना बनने से साइबर अपराध रोकने में पुलिस को सहूलियत होगी।
बदलती तकनीक के साथ क्राइम का तरीका भी बदला है। जिससे साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लोगों के खातों से रुपये उड़ाने, फर्जी आईडी बनाकर लोगों को परेशान के अलावा तकनीक के जरिये कई तरह के अपराध हो रहे हैं। अपराध करने में उम्दा तकनीक का इस्तेमाल करने से शातिर अपराधियों पकड़ना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में जिले में साइबर थाने की जरूरत को देखते हुए 3.39 करोड़ रुपये का इस्टीमेट बनाकर पुलिस मुख्यालय भेजा गया है।
साइबर थाने के लिए अलीनगर थाने के पीछे 1280 वर्ग मीटर जमीन चिह्नित की गई है। जमीन का मृदा परीक्षण भी हो चुका है। अब शासन की स्वीकृति और बजट जारी होने का इंतजार है। साइबर थाने में फोर्स, गाड़ी, कंप्यूटर और सर्विलांस की सुविधा उपलब्ध होगी।