चंदौली मझवार और व्यास नगर का अमृत रेलवे स्टेशन के रूप में होगा विकास

Spread the love & Share it

चंदौली माझवर

खबरों के खिलाड़ी। इस बार के बजट में उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशनों के विकास का खाका तैयार किया गया। चंदौली मझवार और व्यास नगर स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। बुधवार को पीडीडीयू मंडल रेल कार्यालय के सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्रकारों को बजट की विशेषताएं बताई।

रेल मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में रेलवे के विकास के लिए 92,000 करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूपीए के कार्यकाल 2004 से 2014 में उत्तर प्रदेश में रेलवे के विकास के लिए 1109 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में इसे बढ़ाकर 19,848 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो पिछली सरकार की तुलना में 18 गुना ज्यादा है। रेल मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पिछले 10 सालों में 1490 फ्लाईओवर, अंडरपास का निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा की अमृत भारत स्टेशन योजना का लक्ष्य देश भर में 1309 स्टेशनों का रीडेवलमेंट करना है। इसका उद्देश्य सुविधाओं को बेहतर बनाकर यात्रियों के सफर को सुहाना बनाना है। यह इसके तहत स्टेशन के भवनों की डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगी।

उक्त मौके पर डीआरएम राजेश गुप्ता, एडीआरएम दिलीप कुमार, सीनियर डीसीएम सुधांशु रंजन, वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता कैरेज एंड वैगन नितिन कुमार उपस्थित रहे।


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *