वाराणसी की आरफा उस्मानी बनीं आईपीएस

Spread the love & Share it

वाराणसी की आरफा उस्मानी बनीं आईपीएस

वाराणसी की आरफा उस्मानी बनीं आईपीएस, परिवार में खुशी का माहौल

 
संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 111वीं रैंक हासिल करने वाली काशी की अरफा उस्मानी ने कहा कि असफलता से घबराने की जरूरत नहीं है। मेरा चयन चौथे प्रयास में हुआ है।
 
खबरों के खिलाड़ी। यूपीएससी में 111वीं रैंक हासिल करने वाली अरफा उस्मानी आईपीएस बन गईं। इससे पहले भी उन्होंने सफलता का राज बताया था। कहा था कि सोशल मीडिया से दूरी बनानी चाहिए। वह कहती हैं, चार साल तक सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी। इंटरनेट का इस्तेमाल पढ़ाई के लिए किया। खास बात यह है कि इस बार शीर्ष 150 में सिर्फ पांच मुस्लिम बेटियां हैं। इनमें एक नाम अरफा का भी है।
 
एक दैनिक समाचारपत्र से बातचीत में अरफा ने कहा था कि असफलता से घबराने की जरूरत नहीं है। मेरा चयन चौथे प्रयास में हुआ है। यानी तीन बार असफलता मिली, लेकिन प्रयास में कमी नहीं आई। हर विफलता से कुछ नया सीखा और गलती दोहराने की आदत से बचती चली गई। मॉक टेस्ट से परीक्षा में मदद मिली। इंसान में इतना जज्बा हो तो खुदा क्यों न बख्शीश दे।
 
बता दें की अरफा ने आईआईटी-बीएचयू से 2018 में मैथेमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग की पढ़ाई पूरी की, फिर दो साल तक निजी कंपनी में जॉब की। यूपीएससी का पहला अटेंप्ट नौकरी करते ही दिया। असफलता मिली तो नौकरी छोड़ने का फैसला कर लिया। अरफा ने परीक्षा के मेंस में समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय रखा था। अरफा स्कूल से ही बास्केटबॉल की बेहतरीन खिलाड़ी थीं। बीएचयू में पढ़ते हुए कई टूर्नामेंट खेलने गईं और अपनी टीम को विजेता बनाया।

Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *