रैगिंग के विषय में बच्चों को किया गया जागरूक

Spread the love & Share it

चन्दौली(खबरों के खिलाड़ी)। यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट द्वारा रैगिंग विरोधी जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से सकलडीहा पुलिस उपाधीक्षक राजेश रॉय तथा कॉलेज प्रबंधक डॉ धनंजय सिंह और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ जेनेट जे उपस्थित रहे। इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रैगिंग विरोधी जागरुकता कार्यक्रम के बारे में चलचित्र, पोस्टर प्रतियोगिता तथा लिपि के माध्यम से रैगिंग विरोधी जागरुकता कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।

उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस उपाधीक्षक राजेश रॉय ने बताया की रैगिंग भारत सरकार द्वारा सभी शिक्षण संस्थानों में पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके बावजूद अगर कही किसी प्रकार की कोई रैगिंग की जानकारी प्राप्त होती है तो पुलिस प्रशासन सदैव कॉलेज प्रशासन तथा छात्र-छात्राओं के हित में सदैव तात्पर्य है। साथ ही कॉलेज के शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं के साथ सवाल जवाब किया।

उक्त के संबंध में जानकारी देते हुए कॉलेज प्रबंधक डॉ धनंजय सिंह ने कहा की रैगिंग अगर अपने से वरिष्ठ सहपाठियों से ज्ञान प्राप्त करने हेतु किया जाय तो यह छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु सकारात्मक एवम उचित रैगिंग है। अन्यथा रैगिंग मुक्त संस्थान हेतु हम सभी प्रतिबद्ध हैं तथा हम सभी को हमारे इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा बनाए गए। एंटी रैगिंग नियमों का अनुपालन करना चाहिए। इसी के संबंध में जानकारी देते हुए कॉलेज प्रिंसिपल डॉ जेनेट जे ने सभी वरिष्ठ छात्र/छात्राओं को रैगिंग नही करने हेतु सलाह देते हुए। रैगिंग मुक्त परिसर का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम के दौरान कॉलेज मैनेजर प्रवीण मिश्रा, कॉलेज फैकल्टी वर्तिका सिंह, शालिनी श्रीवास्तव, रिंकू मौर्या, सोनी चौहान, वंदना पाठक, अनुराधा प्रजापति, नीलम यादव, कंचन यादव, प्रदीप, धर्मेंद्र, गजाला नाज़मिन, प्रगति, अन्नू, शिवम् मौर्य, लवकुश यादव, शताक्छी मिश्रा, आचल वर्मा, अंजनी कुमारी, आरती, इंदू पल,मधु सेठ, जुली, प्रियंका दुबे, अर्चना राज, रीता पाल इत्यादि उपस्थित रहें।


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *