खबरों के खिलाड़ी। आगरा में एक महिला इंस्पेक्टर प्रेमी के साथ आपने सरकारी आवास में थी। तभी इसकी भनक प्रेमी के घरवालों को लग गई और प्रेमी की पत्नी बच्चे और घर के लोग पहुंच गए। दोनों को एक साथ आपत्तिजनक हालत मे देख आगबबूला हो गए और दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला। इसके बाद दोनों को पकड़कर जमकर पिटाई की। इस दौरान महिला इंस्पेक्टर और उसका बॉयफ्रेंड खुद को बचाने के लिए धक्का-मुक्की करते नजर आए। लेकिन लोगों ने प्रेमी के कपड़े फाड़ दिए और कई थप्पड़ मारे। पिटाई करने वालों में महिलाएं भी शामिल रहीं। बता दें की महिला का प्रेमी भी इंस्पेक्टर है, वह मुजफ्फरनगर में तैनात है।
नोएडा में तैनाती के दौरान हुई थी जान-पहचान
उक्त मामला रकाबगंज थाने का है, बता दें की दोनों इंस्पेक्टर की जान-पहचान नोएडा में तैनाती के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच अफेयर चलने लगा। कुछ दिनों बाद दोनों की अलग-अलग जिलों में तैनाती हो गई। इसके बाद युवक अक्सर छुट्टी लेकर महिला इंस्पेक्टर से मिलने जाने लगा। धीरे-धीरे यह बात युवक के घरवालों को भी पता चल गई। युवक पहले से शादीशुदा है और वर्तमान में मुजफ्फरनगर में तैनात है। छुट्टी लेकर आज वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आगरा आया था। इसकी भनक उसके घरवालों को लग गई। इसके बाद पत्नी और घर के दूसरे लोग महिला इंस्पेक्टर के सरकारी घर पहुंच गए। वहाँ जाकर देखा की घर का दरवाजा बंद था। तब युवक के घरवालों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन किसी ने खोला नहीं। इसके बाद उन लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया और दोनों को बाहर निकाला, फिर पिटाई करनी शुरू कर दिया। इस दौरान घरवालों ने प्रेमी के कपड़े भी फाड़ दिए, साथ ही जमकर थप्पड़ बरसाए। परिवार के कुछ लोग इस पूरी घटना का वीडियो बनाते रहे और यही वीडियो बाद में वायरल हो गया।