Paris Olympics 2024 में अबतक तीन मेडल, लेकिन अभी भारत को और मिल सकते हैं कुल 07 मेडल। क्योंकि 07 खिलाड़ी अब भी हैं मेडल पाने की रेस में, जिनसे पूरे देश को उम्मीदें हैं। Paris Olympics 2024 में भारत के लिए मनु भाकर ने शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत के लिए मेडल का खाता खोला था और अब तक मनु भाकर, सरबजोत सिंह और स्वप्निल कुसाले ने भारत को मेडल दिलाया है।
खबरों के खिलाड़ी। पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल को अबतक 03 मेडल ही मिले हैं। ये तीनों मेडल भारत को शूटिंग में मिले हैं और भारत के लिए मनु भाकर ने शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत के लिए मेडल का खाता खोला था। अबतक 08 दिन पेरिस ओलंपिक में हो गए हैं। भले ही भारत को केवल 3 मेडल मिले हैं, लेकिन आने वाले समय में भारत के खाते में 07 मेडल और जुड़ सकते हैं।
कौन-कौन हैं मेडल के दावेदार 07 खिलाड़ी?
इस लिस्ट में पहला नाम है लक्ष्य सेन। भारत के बैडमिटंन खिलाड़ी लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। पुरुष एकल सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन डेनमार्क के मौजूदा ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन के खिलाफ खेलने वाले हैं। अब यदि यहां लक्ष्य सेन को जीत मिलती है, तो निश्चय ही भारत के लिए मेडल पक्का हो जाएगा। अतः लक्ष्य सेन के पास मेडल जीतने का बड़ा मौका है। वहीं, भारतीय हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है और क्वार्टर फाइनल में भारत का मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन के साथ है। इस मैच की जीत, भारत को सेमीफाइनल में पहुंचा दे देगी। जिससे भारतीय हॉकी टीम के पास मेडल जीतने का मौका होगा।
अब तीसरा नाम है लवलीना बोरगोहेन का। बॉक्सर लवलीन बोरगोहेन के पास भारत के लिए मेडल जीतने का मौका होगा। क्योंकि लवलीन बोरगोहेन क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है और अब क्वार्टर फाइनल में जीतकर लवलीना सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। अतः लवलीन के पास भी भारत के लिए मेडल जीतने का मौका है। वहीं, भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा इतिहास रचने के करीब है। टोक्यो में गोल्ड जीतने वाले नीरज इस ओलंपिक में भी भारत को मेडल दिला सकते हैं। नीरज से भारत को काफी उम्मीद है। नीरज का भाला फेंक क्वालिफिकेशन राउंड 06 अगस्त को खेला जाएगा और फाइनल 8 अगस्त को होगा।
इस लिस्ट में अगला नाम है मीराबाई चानू का। मीराबाई चानू से भी भारत को काफी उम्मीद है। टोक्यो ओलंपिक में भारत को सिल्वर मेडल जीताने वाली मीराबाई इस बार भी अपना बेस्ट देकर भारत को मेडल दिलाने की कोशिश करेंगी। वहीं विनेश फोगाट से भी देश की है उम्मीदें। तीन-तीन बार की कॉमनवेल्थ चैंपियन विनेश फोगाट इस बार 50 किलोग्राम वर्ग में शिरकत करने वाली हैं। विनेश फोगाट भी भारत को ओलंपिक मेडल दिला सकती हैं। क्योंकि ये ऐसे एथलीट है जो भारत को मेडल दिलाने की काबिलियत रखते हैं।
इस लिस्ट में सातवां नाम है अंतिम पंघाल का। रेसलर अंतिम पंघाल से भी काफी उम्मीदें हैं। अंतिम पंघाल, 53 किलोग्राम के वेट कैटेगरी में अपनी दावेदारी पेश करेंगी। अंतिम पंघाल के टैलेंट को देखकर उनसे भी मेडल की उम्मीद है।
बता दें कि, पिछले टोक्यो ओलंपिक में भारत के खाते में आए थे 07 मेडल। जिसमें 1 गोल्ड, 4 ब्रॉन्ज और दो सिल्वर मेडल थे। और इसबार पेरिस में अबतक तीन मेडल- जिसमें तीनों ब्रॉन्ज मेडल हैं। बता दें कि अबतक भारत ने ओलंपिक में कुल 38 मेडल जीत लिए हैं। जिसमें टोक्यो ओलंपिक में भारत ने 07 मेडल जीते थे, जो भारत का ओलंपिक में सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस है।