बरेली का साईको-किलर, 14 माह मे किया नौ महिलाओं की हत्या

Spread the love & Share it

महिलाओं को रिलेशन बनाने को कहता, इनकार करने पर साड़ी से घोंट देता गला। बरेली में पकड़ा गया साइको-किलर.. 

खबरों के खिलाड़ी। यूपी के बरेली में पिछले 14 महीनों में 9 महिलाओं की हत्या की गई थी। हत्या का पैटर्न एक समान था, सभी महिलाओं का साड़ी से गला घोंटा गया था। लाशें झाड़ियों या खेत से बरामद हुए थे और हत्या की गई सभी महिलाओं की उम्र 45 साल से 55 साल के बीच थी। हत्या की वारदात बरेली के एक ही क्षेत्र अंतर्गत कुछ दिनों मे एक के बाद एक हो रही थीं। उत्तर प्रदेश के बरेली में महिलाओं की हत्या करने वाले इस सीरियल किलर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है और सीरियल किलर की पहचान कुलदीप के तौर पर हुई है। 

बरेली के अपर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। SSP ने बताया कि आरोपी को महिलाओं को लेकर कुंठा है और वो महिलाओं से अपने झांसे में फंसाता था। उसके बाद उनसे फिजिकल रिलेशन बनाने को कहता था।  इनकार करने पर महिलाओं की हत्या कर देता था और हत्या का पैटर्न एक ही होता था। आरोपी साड़ी से गला दबाकर हत्या करता था। आरोपी ने 6 हत्या की बात कबूल की है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

यूपी के बरेली में पिछले 14 महीनों में 9 महिलाओं की हत्या की गई थी और हत्या का पैटर्न एक समान था। सभी महिलाओं का साड़ी से गला घोंटा गया था और सभी लाशें झाड़ियों या खेत से बरामद हुए थे। हत्या की गई सभी महिलाओं की उम्र 45 साल से 55 साल के बीच थी। हत्या की वारदात बरेली के एक ही क्षेत्र में कुछ दिनों के भीतर एक के बाद एक हो रही थीं। इसलिए पुलिस को सीरियल किलिंग का शक हुआ और इसी एंगल से जांच शुरू की गई। 

पुलिस ने बताया कि महिलाओं की हत्याओं के खुलासे के लिए एक वॉर रूम तैयार किया गया था। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों का संज्ञान लिया गया और इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन तलाश’ नाम दिया गया था। पुलिस द्वारा 22 टीमों का गठन कर 25 किलोमीटर एरिया के रेडियस में करीब 1500 CCTV के फुटेज खंगाले गए और 600 नए CCTV कैमरे भी लगाए गए। साथ हीं महाराष्ट्र में सीरियल किलर को लेकर एक स्टडी की गई तथा डेढ़ लाख मोबाइल नंबरों का डेटा लेकर जांच की गई। इसके अलावा बॉडी बॉर्न कैमरे, खुफिया कैमरे लगा कर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। तब जाकर इस सीरियल किलर को गिरफ्तार किया जा सका। 


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *