खबरों के खिलाड़ी । दुनिया भर में जेंडर बदलने वाले की संख्या लगातार बढ़ रही है , ज्यादातर लोग खुशी खुशी अपना जेंडर बदलवा रहे है । अधिकांश यह परीक्षण सफल भी हो रहा है । ऐसी ही खबर भारत से है जहां पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बंगार के 23 वर्षीय बेटे आर्यन बंगार ने अपना सेक्स ट्रांसफॉर्मेशन सर्जरी करवाया।
इसकी जानकारी खुद आर्यन ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा – ताकत खो रही हूं लेकिन खुशी पा रही हूं ।अभी भी लांबा सफर तय करना है लेकिन हर कदम मुझे अपने जैसा ही लगता है। हालांकि इस खबर पर अभी संजय बंगार की कोई प्रतिक्रिया नहीं सामने नहीं आई है ।