
खबरों के खिलाड़ी/सोलापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इसका शाही परिवार हमेशा यह मानता रहा है कि उसका जन्म भारत पर शासन करने के लिए हुआ है।
यही कारण है कि कांग्रेस ने आजादी के बाद कभी भी दलितों, पिछड़े वर्गों और आदिवासियों को प्रगति नहीं करने दी। महाराष्ट्र के चिमूर, सोलापुर और पुणे की चुनावी रैलियों में पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस आरक्षण के विषय से चिढ़ जाती है। 1980 के दशक में जब राजीव गांधी पार्टी का नेतृत्व कर रहे थे, तब दलितों, पिछड़े वर्गों और आदिवासियों को प्राप्त विशेष अधिकारों पर सवाल उठाते हुए विज्ञापन भी प्रकाशित किया गया।
पीएम मोदी ने कहा, आपकी एकता कतोड़ना कांग्रेस का खतरनाक खेल है। अगर आदिवासी समाज जातियों में बंट जाएगा, तो उसकी पहचान और ताकत खत्म हो जाएगी।कांग्रेस के युवराज ने विदेश में रहते हुए खुद ही इसकी घोषणा कर दी। इसलिए मैं कहता महाराष्ट्र के सोलापुर में चुनावी रैली को संबोधित करते पीएम मोदी। पाकिस्तान की भाषा बोल रही कांग्रेस ।
पीएम मोदी ने पुणे की रैली में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 को वापस लाने की मांग कर यह विपक्षी पार्टी पाकिस्तान की भाषा बोल रही है। इस अनुच्छेद को हमने जमीन में बहुत गहरा गाड़ दिया । अब कोई वापस नहीं ला सकता। उन्होंने कहा, सात दशक लगे थे, इसे हटाने और पूरे देश में एक संविधान सुनिश्चित करने के लिए। कांग्रेस व उसके सहयोगी हिंसा व अलगाववाद से सियासी लाभ उठाते रहे हैं। यह क्षेत्र दशकों से अलगाववाद व आतंक की आग में जल रहा है। अनुच्छेद 370 कांग्रेस की विरासत थी। हमने इसे खत्म किया।
कांग्रेस की साजिश का शिकार नहीं होना चाहिए। हमें एकजुट रहना होगा। अगर हम एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। क्योकि अगर आप एकजुट नहीं रहेंगे तो कांग्रेस आपका आरक्षण छीन लेगी।
उधर राहुल गांधी ने भी कहा – भाजपा व संघ संविधान को खत्म करने के लिए काम कर रहे ।

गोंदिया (महाराष्ट्र)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा, भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संविधान को खत्म करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। लोगों को प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहिए कि पिछले 10 सालों में उन्होंने कितने किसानों का ऋण माफ किया।
राहुल ने गोंदिया में रैली में कहा, महाराष्ट्र में यदि महा विकास आघाड़ी की सरकार सत्ता में आई तो सोयाबीन व कपास के किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम और गरीबों को स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र के किसान भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों से परेशान हैं। महा विकास आघाड़ी की सरकार उनकी समस्याओं को दूर करेगी।