क्या है मानकीकरण और कैसे लागू करेगा आयोग ??

Spread the love & Share it


खबरों के खिलाड़ी/ प्रयागराज । लोक सेवा आयोग का कहना है कि एक विज्ञापन के सापेक्ष एकाधिक दिवसों पालियों में परीक्षा कराये जाने की स्थिति में मूल्यांकन के लिए भारत सरकार के पूर्व मुख्य सांख्यिकीविद की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया जिसके द्वारा दो या अधिक दिवसों के प्रश्न पत्रों के समान एवं तार्किक मूल्यांकन के लिए परसेंटाइल फार्मूला अपनाने की अनुशंसा की गयी है।

एक से अधिक दिवसों एवं पालियों में परीक्षा होने की स्थिति में पूर्व से कैट, जेईई की प्रवेश परीक्षा, नीट इत्यादि में एनटीईए जैसी राष्ट्रीय संस्था, पुलिस भर्ती बोर्ड, कर्मचारी चयन आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, हरियाणा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना एवं केरल के लोक सेवा आयोग द्वारा मूल्यांकन के लिए मानकीकरण की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। यह प्रक्रिया समय-समय पर उच्च एवं उच्चतम न्यायालय के निर्णयों में व्याख्यायित

प्रक्रिया पर आयोग ने मांगें सुझाव ।

आयोग अभ्यर्थियों की तरफ से मानकीकरण के सम्बन्ध में प्रेषित समस्त सार्थक सुझावों का स्वागत करेगा एवं उसे लब्ध प्रतिष्ठित विशेषज्ञों के समक्ष प्रस्तुत करेगा।

विशेषज्ञों द्वारा सुझावों को औचित्यपूर्ण पाए जाने की स्थिति में आयोग इन्हें अपनी प्रक्रिया में सम्मिलित करने पर सार्थक विचार करेगा। इस प्रक्रिया के लिए अगर अभ्यर्थियों के कोई बेहतर सुझाव हैं तो आयोग को ई-मेल online.

uppsc@ nic. in पर प्रेषित कर सकते हैं।

की गई है। परसेंटाइल फार्मूला के अनुसार दोनों शिफ्ट के दोनों प्रश्न पत्रों में अधिकतम प्राप्तांक को 100 परसेंटाइल मानते हुए अवशेष सभी अभ्यर्थियों के तुलनात्मक परसेंटाइल स्कोर निकाले जायेंगे जिसके आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी।


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *