जोहानिसबर्ग में अफ्रीका को आखिरी टी- 20 मैच हराकर सीरीज जीतने उतरेगा भारत

Spread the love & Share it

ख़बरों के खिलाड़ी । भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में चौथा और आखिरी T20  मैच खेलकर इस दौरे का अंत करेगा । टीम इंडिया के 3-1 से सीरीज अपने नाम करने का मौका। अपने घर में भारत की युवा टीम से टी20  सीरीज खेल रही साउथ अफ्रीका 4 मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ चुकी है । ऐसे में वह सीरीज के चौथे और आखिरी मैच में अपनी हार टाल कर सीरीज को बराबरी पर खत्म करना चाहेगी ।

दूसरी ओर अपनी धाकड़ बल्लेबाजी दिखा रही भारतीय टीम एक बार फिर साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी को उधेड़कर फिर से बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेगी ।भारत के लिए थोड़ी सी चिंता कप्तान सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को लेकर होगी। सूर्या ने अभी तक इस सीरीज में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है, जबकि सीरीज के पहले ही मैच में शतक ठोकने वाले संजू पिछले दो मैचों में खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए हैं । वह मार्को येनसेन के खिलाफ कुछ कमाल दिखाने की कोशिश करेंगे।

जानिए क्या? कहती है जोहानिसबर्ग की पिच रिपोर्ट

शुक्रवार को जोहानिसबर्ग के वान्डर्स स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस मैच की पिच रिपोर्ट पर बात करें तो इस मैदान का इतिहास रहा है कि यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग कही जाती है. यहां टी20 क्रिकेट में ज्यादातर मौकों पर बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं और यहां का औसत स्कोर 171 रन है।

क्या कहते है आंकड़े ।

यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना ही पसंद करेगी क्योंकि यहां अब तक खेले 26 टी20 मैचों में 13 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है, जबकि इतनी ही बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. स्पिनर्स के लिए भी इस पिच पर मौकों से इनकार नहीं किया जा सकता. आखिरी बार जब भारतीय टीम इस मैदान पर खेली थी, तब कुलदीप यादव ने यहां 5 विकेट अपने नाम किए थे. ऐसे में वरुण चक्रवर्ती और रवि विश्नोई के लिए भी यहां मौके मौजूद होंगे ।


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *