खबरों के खिलाड़ी । झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की कुल 43 सीटों पर 65.27 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि यह पिछले विधानसभा चुनाव से लगभग एक प्रतिशत अधिक है। अंतिम रिपोर्ट आने पर इस संख्या में और भी आंशिक वृद्धि हो सकती है। 13 नवंबर को हुए मतदान से कुल 683 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। द्वितीय चरण का चुनाव 20 नवंबर को होना है , द्वितीय चरण के चुनाव में दिग्गजों की कड़ी परीक्षा भी होनी है ।
हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा से मैदान में है। बरहेट विधानसभा साहेबगंज क्षेत्र में है । यह सीट JMM के गढ़ की मानी जाती है। इस बार भी हेमंत सोरेन की टक्कर बीजेपी साइमन माल्टों से ही है। वर्ष 2019 में JMM के हेमंत सोरेन को 73,725 वोट मिले और विजई हुए। जबकि बीजेपी के साइमन माल्टो को 47,985 वोट के साथ हार का सामना करना पड़ा था।
बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान समय में विधानसभा में विपक्ष के नेता है। धनवार झारखण्ड के गिरिडीह ज़िले में स्थित है बता दे कि यह विधानसभा क्षेत्र कोडरमा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है । 2019 में बाबूलाल मरांडी धनवार विधानसभा से जेवीएम पार्टी से इलेक्शन लड़े और बड़ी जीत हासिल किए । मरांडी ने अपनी जेवीएम पार्टी को बीजेपी विलय कर बीजेपी में ज्वॉइन हो गए। 2024 में इस बार सीट पर भाकपा-माले के राजकुमार यादव और जेएमएम के निजामुद्दीन अंसारी के बीच है।
अमर कुमार बाउरी

चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र बोकारो जिले की आरक्षित सीट है ।अमर कुमार बाउरी पहले बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम के विधायक थे पार्टी की विलय के साथ ही बीजेपी से जुड़ गए। अमर कुमार बाउरी वर्ष 2019 में आसजू के उमाकांत रजक को हराकर विधायक बने थे । मुकाबला इस बार भी कांटे का है ।
झारखंड विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण का चुनाव 38 सीटों पर 20 नवंबर को होगा और इसका रिजल्ट 23 नवम्बर को देखने को मिलेगा । देखना यह है कि क्या हेमंत सोरेन पर जनता फिर से विश्वास करेगी या कमल खिलेगा ।