खबरों के खिलाड़ी/नई दिल्ली। वर्तमान समय मे रील्स के दौर मे हर कोई अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए नई नई रील्स बनाने के लिए खतरा मोल लेता है । भारत मे रील्स के सबसे ज्यादा users है जो हर रोज वाइरल रील्स के लिए खतरों से खेलते है । इन लोगों के लिए भारतीय रेल ने एक नया फैसला लिया है। रेलवे बोर्ड ने अपने सभी जोन के लिए जारी किया है। रेलवे ट्रैक और चलती ट्रेनों में रील बनाने वालों की अब खैर नहीं। अगर इन जगहों पर रील बनाने में सुरक्षा के लिए खतरा पैदा किया तो प्राथमिकी दर्ज होगी। रेलवे बोर्ड ने इस संदर्भ में अपने सभी जोन को निर्देश दिया है। इसमें कहा गया है कि अगर रील बनाने वाले सुरक्षित रेल परिचालन के लिए खतरा उत्पन्न करते हैं या कोचों या रेल परिसरों में यात्रियों के लिए असुविधा का कारण बनते हैं तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए।
रेलवे बोर्ड का यह निर्देश हालिया कुछ मामलों के सामने आने के बाद आया है, जिसमें खासतौर पर युवकों ने अपने मोबाइल फोन से रेल पटरियों और चलती ट्रेनों में स्टंट करते वीडियो बनाने में रेल सुरक्षा के साथ समझौता किया. बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘रील बनाने में लोगों ने सारी हदें पार कर दी हैं।