चंदौली में अस्पताल की लापरवाही से महिला की मौत

Spread the love & Share it

खबरों के खिलाड़ी/चंदौली। उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली के मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दुलहीपुर में स्थित, मेडविन हॉस्पिटल सर्जिकल सेंटर हॉस्पिटल में एक महिला की मौत का मामला प्रकाश में आया है। ऐसा बताया जा रहा है कि डिलीवरी के दौरान महिला की मौत हुई है। मृतका के परिजन ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए मौके पर जमकर बवाल काटा। अस्पताल में तोड़फोड़ का भी सूचना है। घटना के बाद से अस्पताल संचालक फरार है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस, शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस, आगे की कार्यवाही में जुटी है।

जानकारी के अनुसार मूलत चुनार की रहने वाली 28 वर्षीय अनिशा, वर्तमान में पड़ाव क्षेत्र के सुजाबाद इलाके में रहती थी। अनिशा गर्भवती थी। मुग़लसराय क्षेत्र अंतर्गत दुलहीपुर के करवत बाज़ार स्थित मेडविन हॉस्पिटल सर्जिकल सेंटर में, वह अपना इलाज करवा रही थी। बीते शुक्रवार, अनिशा को अचानक पेट मे दर्द महसूस होने लगा। वह, अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए अस्पताल पहुंची। अनिशा अकेली थी। घर के अन्य लोग, देव दीपावली देखने के लिए वाराणसी गए हुए थें।

अनिशा के मौसेरे भाई ने बताया कि अल्ट्रासाउंड करने के जगह, डॉक्टर उसे पानी (ग्लूकोज) चढ़ाने लगे। रात हो गयी थी, इस लिए अनिशा ने अपनी मौसी को अस्पताल आने के लिए कहा। परिजन अस्पताल जाने के लिए निकले। भाई ने आरोप लगाते हुए बताया कि पानी (ग्लूकोज) चढ़ाते-चढ़ाते देर रात करीब 11 बजे, डॉक्टर अनिशा को ऑपरेशन थियेटर ले गए और ऑपरेशन शुरू कर दिया। ऑपरेशन के बाद/दौरान अनिशा की मौत हो गयी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल किया और परिजनों को समझा-बुझा कर शांत करवाया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भिजवा दिया। घटना के बाबत सीओ पीडीडीयू नगर आशुतोष कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा अस्पताल संचालक के खिलाफ तहरीर दिया गया है। सीओ ने बताया कि सीएमओ को जांच लिख कर भिजवाया जाएगा तथा जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के लिए आग्रह किया जाएगा, ताकि मौत के कारणों का पता चल सके। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा आगे की अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *