राम मंदिर निर्माण में भी अशोक सिंघल के योगदान को किया गया याद ।
खबरों के खिलाड़ी /प्रयागराज । अपने बेबाक बयानों से सुर्खियों मे रहने वाले वरिष्ट भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी जिला पंचायत सभागार में रविवार को अरुंधति वशिष्ठ अनुसंधान पीठ की तरफ से श्री राम जन्मभूमि आंदोलन और राष्ट्रीय पुनर्जागरण, विषय पर स्मृति व्याख्यान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर पहुचे । कार्यक्रम मे उन्होंने में राम मंदिर आंदोलन में अशोक सिंघल के योगदान को याद किया। साथ ही रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मांग उठाई।
उन्होंने कहा की राम सेतु को बचाने के लिए अशोक सिंघल ही सबसे पहले उनके पास आए थे। वे हमेशा राष्ट्र की सांस्कृतिक विरासतों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध थे। मुख्य अतिथि डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि अशोक सिंघल की प्रेरणा से ही हम न्यायालय में राम सेतु के लिए लड़े और मुकदमा जीत । हमने राम सेतु को बचाने का संकल्प तो पूरा कर लिया, लेकिन अभी तक उसे राष्ट्रीय धरोहर घोषित नहीं करा पाए। इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा।