महिलाओ को तड़पा कर मारने वाला साइको किलर गिरफ्तार

Spread the love & Share it

गोरखपुर पुलिस को बड़ी सफलता , पुलिस को कई महीनों से थी तलाश

खबरों के खिलाड़ी /गोरखपुर । सनसनी खबर उत्तर प्रदेश  के  गोरखपुर से बेहद हैरान कर देने वाली सामने आई है। यहां पुलिस ने एक ऐसे साइको किलर को गिरफ्तार किया है, जिसे महिलाओं का चीखना और उन्हें तड़पता  देखने मे खुशी मिलती थी ।अब तक इस साइको किलर ने कई महिलाओं को घायल किया है जिसमे एक की मौत भी हो चुकी है।
 
 
झंगहा थाना क्षेत्र का रहने वाला अजय निषाद जिसकी तलाश पुलिस को पिछले कई महीनों से थी। वह पुलिस को लगातार चकमा दे कर अपने मंसूबों में सफल हो रहा था, लेकिन रविवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। बता दे की अजय जिसने अब तक छह महिलाओं पर लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया है जिनमें से एक की मौत भी हो चुकी है। पुलिस को उसकी तलाश बहुत पहले से थी। पूछताछ में बताया कि उसे महिलाओं का खून और उन्हें तड़पता देखने में बेहद मजा आता था।आरोपी का कहना है कि मुझे महिलाओं से नफरत है। 
 
पुलिस से मिली जानकारी में अजय निषाद देहरादून में रहकर पीओपी का काम करता था। आपको बात दे कि अजय का सोशल मीडिया के माध्यम से एक लड़की से प्रेम प्रसंग भी चल रहा है। 2022 में एक नाबालिक लड़की की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में उसे छः माह की जेल भी हो चुकी है। जेल से बाहर आने के बाद वह लड़की की मां को धमकता था। इस मामले में भी पुलिस ने उसे जेल भेजा था।
 
अजय के अनुसार तभी से उसे महिलाओं से नफरत हो है और उसने रात के 1:00 बजे से लेकर 4:00 बजे के बीच सुनसान इलाके में बने घरों की ऐसी महिलाओं को जो सो रही होती थी, उन्हें टारगेट बनाता और लाठी डंडों से हमला कर फरार हो जाता। इस दौरान उन्हें तड़पता और चीखता देख उसे बेहद मजा आता था। अब तक उसने कुल 6 महिलाओं को अपना शिकार बनाया था। जिसमें एक की मौत हो चुकी थी।
 
एसपी नाथ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि पिछले कई महीनो से उसकी तलाश चल रही थी। रविवार को पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार करने में सफलता मिली। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। आगे की विधिक कार्रवाई जारी है । 

Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *