अजय के अनुसार तभी से उसे महिलाओं से नफरत हो है और उसने रात के 1:00 बजे से लेकर 4:00 बजे के बीच सुनसान इलाके में बने घरों की ऐसी महिलाओं को जो सो रही होती थी, उन्हें टारगेट बनाता और लाठी डंडों से हमला कर फरार हो जाता। इस दौरान उन्हें तड़पता और चीखता देख उसे बेहद मजा आता था। अब तक उसने कुल 6 महिलाओं को अपना शिकार बनाया था। जिसमें एक की मौत हो चुकी थी।
एसपी नाथ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि पिछले कई महीनो से उसकी तलाश चल रही थी। रविवार को पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार करने में सफलता मिली। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। आगे की विधिक कार्रवाई जारी है ।