खबरों के खिलाड़ी /वाराणसी। संगम नागरी प्रयागराज मे महाकुंभ की लेकर तैयारिओ को लेकर काशी मे भी श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन तैयारी मे जुटा हुआ है। उनकी सुविधा के लिए रेलवे, बस परिवहन, और जलमार्ग का समन्वय सुनिश्चित किया जा रहा है।काशी से संगम तक आवागमन को सुगम बनाने के लिए रेल, सड़क और जल परिवहन सेवाओं की योजना पर तेजी से काम हो रहा है।