खबरों के खिलाड़ी । वाराणसी के पिंडरा बाजार मे बिजली चेकिंग अभियान में बड़े स्तर पर कार्रवाई हुई। अभियान का नेतृत्व SDO शुभं जैन के द्वारा की है । बकायेदारों से 1.35 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई, और छह उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। बात दे कि अभियान अवर अभियंता नागेंद्र सरोज द्वारा बड़ी कारवाही की है । बकायेदारों पर सख्ती दिखाते हुए छह उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए।
कुछ उपभोक्ताओं को चेतावनी देकर बकाया भुगतान के लिए समय दिया गया। अभियान में टीम की भूमिका चेकिंग अभियान में पिंडरा के जेई नागेंद्र सरोज, लाइनमैन विभूति यादव, गोविंद यादव, अखिलेश, और चंद्रेश समेत अन्य टीम के सदस्य सक्रिय रहे। अन्य की बात करे तो चेतावनी देकर हिदायत दी गई की बिल समय पर जमा करें। अभियान के दौरान टीम ने उपभोक्ताओ को समय पर बिल जमा करने की हिदायत दी।
अधिकारियों ने साफ किया कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे, और बकाया रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिजली विभाग की अपील बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने बकाया बिल समय पर जमा करें ताकि कनेक्शन काटने जैसी कार्रवाई से बचा जा सके।