मतदान के बाद कैसे होता है एग्जिट पोल ,जानिए

Spread the love & Share it

खबरों के खिलाड़ी । महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों और झारखंड के दूसरे चरण की 38 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। दोनों ही राज्यों के लिए वोटों की गिनती और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। लेकिन वोटों की गिनती से पहले, मतदान ख़त्म होते ही सभी पोल एजेंसियां और न्यूज़ चैनल एग्ज़िट पोल जारी कर देंगे। दोनों राज्यों के लिए ये एग्ज़िट पोल कितने सटीक हैं, ये तो 23 नवंबर को ही पता चलेगा। 
 
 एग्जिट पोल क्या होता है ,कैसे दिया जाता है
 
एग्ज़िट का मतलब होता है बाहर निकलना। इसलिए एग्ज़िट शब्द ही बताता है कि यह पोल क्या है। जब मतदाता चुनाव में वोट देकर बूथ से बाहर निकलता है तो उससे पूछा जाता है कि क्या आप बताना चाहेंगे कि आपने किस पार्टी या किस उम्मीदवार को वोट दिया है। एग्ज़िट पोल कराने वाली एजेंसियां अपने लोगों को पोलिंग बूथ के बाहर खड़ा कर देती हैं। जैसे-जैसे मतदाता वोट देकर बाहर आते हैं, उनसे पूछा जाता है कि उन्होंने किसे वोट दिया। कुछ और सवाल भी पूछे जा सकते हैं, जैसे प्रधानमंत्री पद के लिए आपका पसंदीदा उम्मीदवार कौन है वग़ैरह।
 
आम तौर पर एक पोलिंग बूथ पर हर दसवें मतदाता या अगर पोलिंग स्टेशन बड़ा है तो हर बीसवें मतदाता से सवाल पूछा जाता है। मतदाताओं से मिली जानकारी का विश्लेषण करके यह अनुमान लगाने की कोशिश की जाती है कि चुनावी नतीजे क्या होंगे।
 
भारत मे एग्जिट पोल करने वाली प्रमुख एजेंसियां हैं 
 
बात दे कि चुनाव के बाद कई बड़ी बड़ी न्यूज एजेंसी एग्जिट पोल कराती है उनमे प्रमुख है, सी -वोटर, एक्सिस माई इंडिया, सीएनएक्स भारत , हैं।  चुनाव के समय कई नई-नई कंपनियां भी आती हैं जो चुनाव के ख़त्म होते ही ग़ायब हो जाती हैं। 

Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *