वाराणसी मे 1.97 लाख के जाली नोट संग दो धराए

Spread the love & Share it

सारनाथ मे पुलिस को मिली बड़ी सफलता

खबरों के खिलाड़ी / वाराणसी । वाराणसी मे ATS ने सारनाथ से 500-500 के 1.97 लाख के जाली नोट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेशकर जेल भेजा जाएगा।

पकड़े गये आरोपियों में बिहार के वैशाली जिले के नारीकला (इसीयूटा) निवासी 67 वर्षीय मो. सुलेमान अंसारी और फतेहाबाद (सदर) निवासी इदरीश हैं। आपको बात दे कि मो. सुलेमान इनका सरगना बताया गया है। एटीएस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मालदा निवासी जाकिर से जाली नोट लेते थे। 

 बांग्लादेश से जुड़े, तस्करी के तार 

जाकिर ही जाली नोट वहां से मंगाकर मालदा में ही सुलेमान और इदरीश को देता था। फिर ये लोग ट्रेन से वाराणसी या अन्य शहरों में ले जाकर सप्लाई करते थे। एटीएस ने उनसे पूछताछ के आधार पर बांग्लादेश के तस्कर को भी चिह्नित कर लिया है, जिसके जरिये सीमा पार से जाली नोट की खेप पहुंचती है। दोनों आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वे ट्रेन से चंदौली के डीडीयू जंक्शन पर उतरे थे। वहां से वाराणसी घूमने के लिए आ गये थे। उन्हें प्रयागराज जाना था।

 महाकुंभ 2025 के दौरान उनकी साजिश नकली नोट की सप्लाई की थी। प्रयागराज में भी उनके लोगों के सक्रिय होने की बात सामने आई है। हालांकि, प्रयागराज पहुंचने से पहले ही दोनों एटीएस के हत्थे चढ़ गए। जाली नोटों के तस्करों ने एटीएस को बताया कि दोनों पश्चिम बंगाल के मालदा में रहकर टायर पंक्चर बनाते है । 


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *