खबरों के खिलाड़ी । यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में छिटपुट हिंसा के बीच 49.3 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान उपचुनाव में मुख्य प्रतिद्वंदी दलों के बीच पूरे दिन एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोपों की झड़ी लगी रही। सबसे अधिक कुंदरकी सीट पर 57.7% मतदान हुआ जबकि सबसे कम गाजियाबाद सीट पर मात्र 33.3% मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
दूसरी तरफ चुनाव आयोग भी पूरे समय निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सख्ती के साथ मुस्तैद रहा। परिणामस्वरूप विभिन्न राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों से प्राप्त शिकायतों की जांच कराकर उसके शीघ्र निस्तारण की मिसाल पेश की। नतीजा, शिकायतों के आधार पर प्रदेश में पांच पुलिस कार्मिकों को मौके पर ही निलंबित कर दिया गया। इसमें कानपुर एवं मुजफ्फरनगर में दो-दो एसआई तथा मुरादाबाद में एक हेड कांस्टेबल को निलंबित किया गया है।
मतदान की प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाए रखने के लिए 50% से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई। इसकी जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर निगरानी की गई। शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन मुस्तैदी से तैनात रहा ।
मतदान की बात करे तो सीट कुंदरकी मे 57.7 मीरापुर मे 57.1 कटेहरी 56.9% करहल 54.1% मझवां में 50.4% सीसामऊ में 49.1% खैर (अजा) 46.3% फूलपुर 43.4% गाजियाबाद 33.3% रहा ।