खबरों के खिलाड़ी /चंदौली। खबर जनपद मुख्यालय के चांदनी मार्केट स्थित मनोज वस्त्रालय से है जहाँ कपड़े खरीदने के बाद पैसे मांगने पर मनबढ़ युवकों ने दुकानदार और स्टाफ की जमकर पिटाई कर दी। इससे दुकानदार और तीन स्टाफ जख्मी हो गए। युवकों ने दुकान में तोड़फोड़ भी की। इसके बाद धमकी देते हुए भाग गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही। पीड़ित दुकानदार ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से प्रभावी कार्रवाई के लिए गुहार लगाई ।