खबरों के खिलाड़ी /नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की विषयवार डेटशीट जारी कर दी है। बात दे कि 10वीं 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। छात्र cbse.gov.in पर जाकर पूरी डेटशीट देख सकते हैं। कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 मार्च 2025 को समाप्त होगी जबकि 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल, 2025 को समाप्त होगी।
आपको बात दे कि कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 1.30 बजे खत्म होगी। कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट में प्रमुख विषयों के बीच परीक्षा में पर्याप्त अंतर दिया गया है। 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीखें इस हिसाब से तय की गई हैं किकिसी छात्र की दो विषयों की परीक्षा एक ही तिथि पर न हो।
केंद्रीय बोर्ड 12वीं की डेट शीट तैयार करते समय जेईई मेन, नीट, ओर सीयूईटी यूजी सहित परीक्षाओं की तिथियों से टकराव नहीं होने का ध्यान रखा गया है। एक जनवरी 2025 से कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं और इंटरनल असेसमेंट कराएगा। सीबीएसई विंटर स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं 5 नवंबर से शुरू हो गई हैं जो 5 दिसंबर 2024 तक चलेंगी।