ICC रैंकिंग में नंबर-1 बने हार्दिक पांड्या, T20I क्रिकेट में नई उपलब्धि हासिल

Spread the love & Share it

खबरों के खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इस साल अपनी बेहतरीन फॉर्म से क्रिकेट जगत में खास पहचान बनाई। उन्होंने भारत को 2024 T20I वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई और इसके बाद से लगातार अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया के लिए गेंद और बल्ले दोनों से योगदान कर रहे हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर उनके शानदार प्रदर्शन का असर उनकी ICC रैंकिंग पर भी दिखा, जहां उन्होंने T20I ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर-1 का स्थान हासिल किया।
 

ICC रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंचे हार्दिक 

हार्दिक पांड्या ने ICC T20I ऑलराउंडर रैंकिंग में दो स्थान की छलांग लगाकर इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन को पछाड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। यह 2024 में दूसरी बार है जब उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। हार्दिक अब 244 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर हैं। नेपाल के दीपेन्द्र सिंह ऐरी दूसरे, जबकि लिविंगस्टोन तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

हार्दिक के प्रदर्शन पर एक नजर

इस साल हार्दिक ने T20I में कुल 352 रन बनाए हैं और 16 विकेट भी अपने नाम किए हैं। साउथ अफ्रीका दौरे पर आखिरी T20I मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 1 विकेट लिया और एक मेडन ओवर भी डाला। उनके इस प्रदर्शन ने टीम इंडिया को मजबूती दी और उनकी अहमियत को और बढ़ा दिया।

टॉप-10 में हार्दिक इकलौते भारतीय खिलाड़ी

ICC की टॉप-10 T20I ऑलराउंडर रैंकिंग में हार्दिक पांड्या इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस चौथे, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा पांचवें और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी छठे स्थान पर हैं। बात दे की बॉलिंग रैंकिंग मे वरुण चक्रवर्ती 28 वे बैटर मे संजु 22 वे स्थान पर पहुच गए है । 


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *