बरेका मे आयोजित हुई समीक्षा बैठक

Spread the love & Share it

खबरों के खिलाड़ी । रेल इंजन कारखाना में सतर्कता निदेशालय, रेलवे बोर्ड द्वारा आयोजित क्षेत्रीय निष्पादन समीक्षा बैठक 2024 का शुभारंभ हुआ। 21 एवं 22 नवंबर, 2024 दो दिवसीय इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता रेलवे बोर्ड के प्रमुख कार्यकारी निदेशक (सतर्कता), श्री डी. के. सिंह ने की। इस आयोजन में दो क्षेत्रीय रेलवे उत्तर पूर्व रेलवे एवं पूर्व मध्य रेलवे और तीन प्रमुख उत्पादन इकाइयों कोर, आर डी एस ओ और बरेका के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
 
सर्वप्रथम मुख्य सतर्कता अधिकारी, बरेका श्री अंकुर चंद्रा ने सभी अधिकारियों का स्वागत किया, महाप्रबंधक, बरेका, श्री नरेश पाल सिंह ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा, “भारतीय रेल एक परिवर्तनकारी दौर से गुजर रही है। सुरक्षा, क्षमता वृद्धि, स्टेशन पुनर्विकास और यात्री सुविधाओं में बड़े पैमाने पर सुधार किए जा रहे हैं। ऐसे में सतर्कता विभाग की भूमिका में आधुनिक परिस्थितियों के अनुरूप बदलाव की आवश्यकता है।” सतर्कता बुलेटिन “प्रबोध” का विमोचन महाप्रबंधक, बरेका ने इस अवसर पर बरेका के सतर्कता विभाग द्वारा तैयार बुलेटिन “प्रबोध” का विमोचन किया।
 
यह बुलेटिन सतर्कता जागरूकता और निष्पक्षता के प्रति रेलवे कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। सतर्कता और नवाचार पर जोर महाप्रबंधक ने अधिकारियों को निष्पक्षता और ईमानदारी के साथ साहसिक निर्णय लेने की प्रेरणा दी। उन्होंने सतर्कता विभाग को लंबित मामलों के शीघ्र निपटान और कर्मचारियों में भयमुक्त वातावरण बनाने की दिशा में कार्य करने का सुझाव दिया। *बरेका में सतर्कता जागरूकता अभियान की सराहना* बैठक के दौरान महाप्रबंधक ने हाल ही में आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह की सफलता को भी सराहा।
 
इस अभियान के तहत बरेका ने कर्मचारियों, स्कूली बच्चों और आम जनता को ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के महत्व के प्रति जागरूक किया। महाप्रबंधक ने बच्चों को “राष्ट्र का भविष्य” बताते हुए कहा कि छोटी उम्र से ही ईमानदारी का ज्ञान उन्हें एक मजबूत और समृद्ध भारत का निर्माण करने में सक्षम बनाएगा। आगे का दृष्टिकोण बैठक के दौरान रेलवे बोर्ड, क्षेत्रीय एवं उत्पा दन इकाइयों ने लंबित मामलों के समाधान, प्रदर्शन में सुधार और प्रणाली सुधार के लिए विचार-विमर्श किया। समीक्षा बैठक का सुरूचिपूर्ण संचालन उप मुख्यइ सतर्कता अधिकारी, बरेका श्री धर्मेंन्द्र कुमार ने किया।
 

Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *