खबरों के खिलाड़ी । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने पहली बार महाकुंभ मेले में आग बुझाने के लिए खास गाड़ियां तैनात कर रही है। ये गाड़ियां रेत, कीचड़ और पानी, हर जगह चल सकती हैं और बहुत जल्दी आग वाली जगह पहुंच सकती हैं। इन गाड़ियों को ऑल टेरेन वीइकल (ATV) कहा जाता है। यूपी सरकार ने जर्मनी से चार ATV मंगाई है ये प्रयागराज पहुँच चुके हैं। अग्निशमन कर्मियों को इन्हें चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है।
2.5 करोड़ है गाड़ी की कीमत
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 नवंबर को इन गाड़ियों और दूसरे उपकरणों का उद्घाटन करेंगे। जर्मनी से खास तौर पर मंगाए गए इन ATV की एक यूनिट की कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये है। इन गाड़ियों में पानी की टंकियां, पाइप और पंप लगे हैं, ताकि आग लगते ही तुरंत काम शुरू हो सके। इन गाड़ियों में आम अग्निशमन उपकरणों के साथ-साथ एयर कम्प्रेसर और वैम्पैक फायर एक्सटिंग्विशर भी हैं। इन ऑल टेरेन वीइकल में एक खास तरह की बंदूक भी है, जो 9 लीटर तक पानी एक बार में फेंक सकती है
आधुनिक उपकरणों से लैस
प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ मेला 2025 के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि ये गाड़ियां आग बुझाने के सभी आधुनिक उपकरणों से लैस हैं और रेत, दलदल और छिछले पानी में भी यह पूरी रफ्तार से दौड़ सकेंगे। ये गाड़ियां ज्वलनशील पदार्थों से लगी आग को भी बुझा सकती हैं और दोबारा आग लगने से रोक सकती हैं। आपात स्थिति में अग्निशमन विभाग के प्रशिक्षित कर्मी इस पर सवार होकर पूरे मेला क्षेत्र में नजर रख सकेंगे। शर्मा जी ने बताया कि पहली बार महाकुंभ में इन गाड़ियों का इस्तेमाल हो रहा है।
60 kmph की स्पीड
प्रमोद शर्मा ने बताया कि कई बार आग बुझाने में देरी हो जाती है, क्योंकि भीड़ की वजह से गाड़ियां अंदर नहीं जा पातीं। आग से जुड़ी ज्यादातर बड़ी घटनाओं में कर्मचारियों को अक्सर भीड़भाड़ वाले इलाकों का सामना करना पड़ता है, जिससे आग बुझाने के प्रयासों में बाधा आती है। ये गाड़ियां 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती हैं। अगले साल 13 जनवरी से 26 फरवरी के दौरान प्रयागराज स्थित त्रिवेणी संगम में महाकुंभ मेले का आयोजन होना है ।