खबरों के खिलाड़ी / वाराणसी। डीएवी पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग की ओर से गुरुवार को क्लास रूम से निकाल कर व्यवहारिक शिक्षण की दिशा में मोड़ने की योजना का शुभारंभ किया गया। बात दे कि इसके अंतर्गत डीएवी के छात्र मिर्जापुर के सीखड़ गाँव मे स्थित नवचेतना एग्रो सेंटर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के मुख्यालय पहुँचे। पूर्व में अर्थशास्त्र विभाग के साथ हुए शैक्षणिक सामाजिक समझौते के तहत छात्र सीखड़ पहुँचे थे।
यहाँ पर छात्रों ने एग्रोफ़ोरेस्ट्री, रिन्यूएबल एनर्जी, वेर्मिकम्पोस्टिंग, ऑर्गेनिक खेती, सामुदायिक सशक्तिकरण, महिला सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अध्ययन की शुरुआत की। इस मौके पर सर्वेक्षण और निरिक्षण के माध्यम से अध्ययन हेतु प्राथमिक डाटा भी एकत्रित किया गया। सर्वेक्षण के पूर्व नवचेतना मुख्यालय पर विभागाध्यक्ष प्रो. अनूप कुमार मिश्र ने अध्ययन की रूपरेखा साझा की और इसकी महत्ता को समझाया।
नवचेतना की तरफ से निदेशक रजनीकांत पांडेय एवं मुकेश कुमार त्रिपाठी ने वर्मी कंपोस्ट से फसल के गुणात्मक उत्पादन और महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डाॅ. आहूति सिंह, डाॅ. सिद्धार्थ सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र शामिल रहे।