यूपी सिपाही भर्ती की शारीरिक परीक्षा जनवरी मे होगी आयोजित

Spread the love & Share it

खबरों के खिलाड़ी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम को घोषित कर दिया। 60,244 पदों के लिए हुई परीक्षा के परिणाम में एक लाख 74 हजार 316 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चयनित किया गया है। आपको बात दे कि यह संख्या कुल पदों की ढाई गुना है ।
 
 
चयनित अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया के अगले चरण दस्तावेजों की जांच व शारीरिक मानक परीक्षण से गुजरना होगा। यह दिसम्बर के तीसरे सप्ताह में होगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता(पेट) परीक्षा जनवरी के तीसरे सप्ताह से शुरू होगी। कट आफ की बात करे तो सामान्य वर्ग में पुरुष अभ्यर्थियों का कट ऑफ 214, महिला अभ्यर्थियों का 203 रहा है। 
 
अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग में पुरुषों का 178 और महिलाओं का कट ऑफ 169 रहा।जबकि अनुसूचित जनजाति (एसटी) में पुरुष का 146, महिला अभ्यर्थियों का कटऑफ 136 नम्बर का रहा। पिछड़ी जाति (ओबीसी) में पुरुष अभ्यर्थियों का कटऑफ 198 और महिलाओं का 189 रहा। इस बार ईडब्ल्यूएस कोटे में पुरुषों का 187, महिला अभ्यर्थियों का 180 रहा। 60,244 पदों में सामान्य के 24102, ईडब्ल्यूएस के 6024, ओबीसी के 16264, एससी के 12650, एसटी के 1204 पद हैं।  
 
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया की लिखित परीक्षा मे समान कट आफ वालों आहर्ता सूची मे रखा गया है । जनवरी के तीसरे सप्ताह में शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक परीक्षा पास के जोन मुख्यालय संबंधित जिलों में होगी। बात दे कि 27 दिसंबर 2023 से 16 जनवरी 2024 तक आवेदन मांगे गए थे। 60,244 पदों पर 48, 17,441 आवेदन आए थे । 

Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *