यूपी उपचुनाव मे क्या सपा बचा पाएगी अपना गढ़ ?

Spread the love & Share it

खबरों के खिलाड़ी । उत्तरप्रदेश में मतदान खत्म होने के बाद, तमाम एजेंसियों के सर्वे आने लगे हैं और इन सर्वे में हम उत्तरप्रदेश की सभी 9 सीटों के आंकड़ों पर नजर डालते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि- क्या यूपी में अपना गढ़ बचा पाएगी समाजवादी पार्टी? आईये डालते हैं एक नजर! तमाम सर्वे में किस सीट पर, किस पार्टी को मिल रही बढ़त। बता दें कि- उत्तरप्रदेश में सभी 09 विधानसभा सीटों पर, उपचुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है और राज्य में बुधवार को हुई वोटिंग के बाद, चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार- 49.3% वोटिंग हुई है। इसमें सबसे ज्यादा वोटिंग अंबेडकर नगर के कुंदरकी विधानसभा सीट पर वोटिंग हुई है।
 
 
लेकिन अब एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार, भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है। वहीं, अगर दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल पर नजर डालें तो, भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को 7 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं दूसरी ओर, समाजवादी पार्टी गठबंधन को केवल दो सीट मिलने का अनुमान जताया गया है। इस चुनावी सर्वे में सपा को सीसामऊ और करहल सीट पर जीत का अनुमान जताया जा रहा है। क्योंकि यह दोनों ही सीटें! सपा का पुराना गढ़ रही है, अर्थात सपा अपना गढ़ बचाने में कामयाब रही है। दूसरी ओर, बीजेपी के लिए राहत भरी खबर जरूर है। लेकिन इसबार भी भारतीय जनता पार्टी, सपा के गढ़ में कमाल नहीं दिखा पा रही है और सपा का किला अभेद है।
 
हालांकि, इस सर्वे में बीजेपी गठबंधन को सात सीट मिलने का अनुमान जताया गया है। जिसमें बीजेपी गठबंधन को फूलपुर, कुंदरकी, खैर, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां और कटेहरी विधानसभा सीट में जीत मिलने का अनुमान है। इसके अलावा गौरतलब है कि- ज्यादातर सर्वे में भाजपा के लिए राहत भरी खबर है। क्योंकि Materize के एग्जिट पोल में भी, बीजेपी को सात सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं सपा को इस सर्वे में भी, दो सीट मिलने का अनुमान है। जबकि JVC टाइम नाउ के एग्जिट पोल में भी लगभग ऐसा ही अनुमान लगाया गया है। बता दें कि- JVC टाइम नाउ के एग्जिट पोल में बीजेपी को छह सीट मिलने का अनुमान है, जबकि इस सर्वे में सपा को तीन सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है।
 
वहीं अगर! जी न्यूज के एग्जिट पोल की बात करें तो, भाजपा को पांच और सपा को 04 सीट मिलने का अनुमान है। अर्थात इनसभी सर्वे में भाजपा, विपक्षी दल सपा के मुकाबले ज्यादा सीटें जीत रही है। बहरहाल, 23 नवंबर को मतगणना के बाद, इनसभी अनुमानों और आंकड़ों पर विराम लग जायेगा। लेकिन सवाल है- कौन जीतेगा यूपी उपचुनाव में 09 सीटों का यह महायुद्ध? आप अपने जवाब जरूर दीजिये।
 

Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *