खबरों के खिलाड़ी । खबर चंदौली जिले के धानापुर कस्बा से है जहां आटोमोबाइल शोरूम के सामने तीन दिन पहले एक अनियंत्रित ऑटो के धक्के से घायल हुई हांसीपुर निवासिनी 40 वर्षीय माधुरी यादव की गुरुवार को बीएचयू में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।