बाबा कालभैरव के वार्षिक जन्मोत्सव में भक्तों ने काटा 1100 किलो का केक

Spread the love & Share it

ख़बरों के खिलाड़ी/वाराणसी। काशी के कोतवाल बाबा श्री कालभैरव का जन्मोत्सव शनिवार को अत्यंत धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भक्तों ने शुद्ध देशी घी की मिठाइयों, फलों व पंचमेवे से निर्मित 1100 किलो का केक काटकर बाबा को अर्पित किया। इसके बाद केक प्रसाद स्वरुप में भक्तों को बांटा गया। इस दौरान भक्तों की काफी भीड़ उमड़ी रही। भक्त हर हर महादेव का उद्घोष होता रहा।

बता दें कि यह केक भारत के इतिहास में सबसे विशाल केक है, जो बाबा काल भैरव मन्दिर में चढ़ाया गया। 2006 में प्रिंस बेकर्स के अधिष्ठाता प्रिंस गुप्ता द्वारा बाबा को मात्र 1 किलो का केक चढ़ाया गया था जो आज 1100 किलो केक के रूप में बाबा के सामने काटकर मनाया गया। प्रिंस गुप्ता ने बताया बाबा के आशीर्वाद वह सभी के सहयोग से यह आयोजन सफल होता है।

काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव जी का वार्षिक जन्मोत्सव (भैरव अष्टमी) शनिवार को दोपहर आरती के समय बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आयोजन समिति के प्रिंस गुप्ता (अधिष्ठाता प्रिन्स बेकर्स), पंकज चतुर्वेदी, संतोष दूबे, नवीनगिरी, सोनू यादव, अखिलेश सिंह यादव, अभिषेक बंका, सुमित उपाध्याय, अक्षय, संजय दूबे, संजय यादव, आनन्द गुप्ता, शुभम, प्रितम, सागर, आशीष गुप्ता, राहुल मिश्रा, नितिश दुबे के अनुसार विगत 22 वर्षों से आयोजन समिति व भक्तों के सहयोग से बाबा का जन्मोत्सव केक काटकर व पॉपकार्न व टाफियां बांट कर मनाया गया।


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *