खबरों के खिलाड़ी/नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत (आईपीएल) 14 मार्च से होना जा रहा है । इसके साथ ही बीसीसीआई ने बताया फाइनल मैच 25 मई को होगा। आईपीएल टीमों को यह भी बता दिया है और 2026 तथा 2027 सत्र के लिए भी यही विंडो रखी गई है।

तारीखें साझा करने से मिलेगी मदद
टीमों को भेजे गए पत्र में बोर्ड ने कहा कि अगले तीन सत्र की तारीखें इसलिए साझा की गई है ताकि टीमों को खिलाड़ियों की नीलामी की रणनीति बनाने में मदद मिल सके। वर्ष 2026 में टूर्नामेंट 15 मार्च से 31 मई तक और 2027 में 14 मार्च से 30 मई तक होगा। बता दे तीनों साल फाइनल रविवार को खेले जाएंगे।
हर सत्र में अलग संख्या में मैच नए चक्र के लिए टेंडर दस्तावेज में आईपीएल ने हर सत्र में मैचों की अलग अलग संख्या का वर्णन किया है। 2023 और 2024 में 74 मैच जबकि 2025 और 2026 में 84 और इस अनुबंध के अंतिम वर्ष यानी 2027 में 94 मैच खेले जाने का जिक्र था।
इसके साथ ही बीसीसीआई ने जेद्दा में रविवार से होने वाली दो दिवसीय आईपीएल की नीलामी में चोटों से जूझने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, भारतीय मूल के अमेरिकी तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर और मुंबई के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तामोर को भी शामिल किया है। आर्चर इस साल आईपीएल में नहीं खेले थे और 2023 में कोहनी की चोट के कारण बीच में से ही चले गए थे।