खबरों के खिलाड़ी। उत्तर प्रदेश उपचुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है। लेकिन इस उपचुनाव में अभी तक NDA भारी बढ़त बनाए हुए है। भाजपा छह सीटों पर आगे चल रही है। आपको बता दे कि जिन सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है उनमें- कुंदरकी, गाजियाबाद,खैर,फूलपुर,कटहरी और मझावां सीट शामिल हैं। वहीं आरएलडी मीरापुर सीट से बढ़त बनाए हुए है।
समाजवादी पार्टी दो सीटों पर आगे चल रही है। जिन दो सीटों पर सपा आगे है वो सीटें- कानपुर की सीसामऊ और मैनपुरी की करहल सीट है।
ऐसे में अगर हम कुंदरकी सीट की बात करें तो यहां से बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह आगे चल रहे हैं। रामवीर को कुल अभी तक 91833 वोट मिले हैं। वो सपा प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान से 81647 वोटों से आगे चल रहे हैं। सपा प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान को सिर्फ 10186 वोट मिले हैं।
कुंदरकी सीट की बात करे तो 60 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है, जबकि कुल मुस्लिम आबादी के 40 प्रतिशत तुर्क मुसलमान है। इस सीट पर कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिसमें 11 मुस्लिम है। बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टियों ने मुस्लिम प्रत्याशी पर दांव खेला है, जबकि बीजेपी ने रामवीर सिंह ठाकुर को टिकट दिया है।