कचहरी ब्लास्ट में आज तक पीड़ितों को नहीं मिला न्याय – एड. विकास सिंह

Spread the love & Share it

ख़बरों के खिलाड़ी/वाराणसी। कचहरी ब्लास्ट हुए 17 वर्ष हो गया लेकिन आज तक इस मामले के पीड़ितों को न्याय नहीं मिला। न ही आज तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार बड़े बड़े दावे करती है और पूर्ववर्ती सरकारों पर आरोप लगाते हुए अपराधियों पर शिकंजा कसने की बात कहती रहती है, लेकिन पिछले दस सालों से केंद्र की सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार आज तक इन आरोपियों को खोज नहीं पाई। उक्त बातें युवा कांग्रेस की जिलाध्यक्ष एवं अधिवक्ता विकास सिंह ने कही।

उन्होंने कहा कि वाराणसी में हुए सीरियल ब्लास्ट जैसे गंभीर मामले में भी आज तक किसी की गिरफ्तारी न हो पाना अपने आप में गंभीर मामला है। इतने सालों बाद भी गिरफ्तारी तो छोड़िए ब्लास्ट में किसका हाथ था ये भी पता नहीं चल सका।

विकास सिंह ने कहा कि सरकार को इस मामले में कोई ठोस कदम उठाते हुए कचहरी जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद करनी चाहिए। आज जिस प्रकार की कचहरी में सुरक्षा व्यवस्था रहती है, वह केवल नाम मात्र की है। ऐसे सुरक्षा व्यवस्था के चलते इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति फिर हो सकती है।

उन्होंने केंद्र एवं प्रदेश सरकार से कचहरी ब्लास्ट में मारे गए लोगों को आर्थिक सहायता और उनके परिवार को नौकरी देने की मांग की। साथ ही घटना में मारे गए गए लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *