खबरों के खिलाड़ी /अलीगढ़ । खबर अलीगढ़ जिले की है जहा खाकी पहने का सपना पूरा करने के लिए दौड़ रही युवती ममता (20) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। ममता लिखित परीक्षा में पास हो चुकी थी और शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास होने के लिए दौड़ का अभ्यास कर रही थी।
ममता खैर थाना क्षेत्र के गॉव अर्राना निवासी विक्रम सिंह उर्फ पप्पू की पुत्री थी और वह रोज सुबह तड़के पांच बजे गांव के पास स्थित मैदान में दौड़ लगाती थी। शनिवार सुबह भी वह रोज की तरह दौड़ लगा रही थीं, अचानक सीने में दर्द उठा। पिता विक्रम सिंह ने बताया कि लिखित परीक्षा में ममता ने 212 अंक प्राप्त किए थे। अब दौड़ की तैयारी कर रही थी। उसके तबीयत खराब होने की सूचना पर परिवार के लोग दौड़कर ग्राउंड में पहुंचे, वहां से इलाज के लिए खैर सीएचसी पर लेकर पहुंचे।
परिजनों ने बताया कि ममता गाँव के पास बने मैदान मे दौड़ लगाती थी वह रोज इसके चार पांच चक्कर लगाती थीं। गांव के अन्य युवक युवतियां भी यहां दौड़ लगाते हैं। बात दे की गाँव से 200 मीटर दूर इस मैदान मे 800 मीटर का ट्रैक बना हुआ है ।
यहां से भी युवती को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ममता चार भाई बहनों में सबसे छोटी थी। एक भाई दिल्ली में दमकल विभाग में नौकरी करता है। युवती की मौत से परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है। उनके आंसू थम नही रहे हैं।