खबरों के खिलाड़ी ।आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी रविवार और सोमवार को जेद्दा में हो रही है। आईपीएल 2025 नीलामी में सबसे पहली बोली अर्शदीप सिंह पर लगी। उनको खरीदने के लिए 6 फ्रेंचाइजी ने बोली लगाई। हालांकि हैदराबाद ने 18 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाई लेकिन पंजाब किंग्स ने राइट टू मैच (RTM) का इस्तेमाल करके 18 करोड़ में उन्हें अपनी टीम में जोड़ा। इस बार मेगा नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों का वर्चस्व देखने को मिल रहा है क्योंकि कई स्टार खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा हैं। रबाडा को गुजरात ने 10.75 करोड़ में खरीदा। उन्होंने मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ा।
बात दे कि पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। मिचेल स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ में खरीदा। ऋषभ पंत आईपीएल नीलामी के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ में खरीदा। डेविड मिलर को लखनऊ ने 7.50 करोड़ में खरीदा। मेगा नीलामी में 577 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर है, जिसमें 366 भारतीय, जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। तीन खिलाड़ी एसोसिएट टीमों से हैं, जिसमें अमेरिकी क्रिकेटर अली खान, उन्मुक्त चंद और स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मक्मलेन का नाम शामिल है।
आईपीएल की दस टीमों के पास 641.5 करोड़ रुपये का पर्स है और नीलामी के दौरान 204 खिलाड़ियों के चयन होने की संभावना है। जेद्दा में 330 अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी बोली लगेगी, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। आईपीएल की 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। आईपीएल 2025 14 मार्च से शुरू होगा 25 मई को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा।