खबरों के खिलाड़ी । भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मे भारत का 534 रन का टारगेट चेज करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को मुंह की खानी पड़ी है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में चार दिनों के अंदर ही 295 रन से पटखनी दे दी। पर्थ में भारत की यह जीत ऐतिहासिक है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत की यह पहली टेस्ट जीत है। भारतीय टीम ने 16 साल पहले पर्थ के WACA मैदान पर जनवरी 2008 में ऑस्ट्रेलिया को 72 रन से हराकर तिरंगा लहराया था। अब 2024 में एक बार फिर टीम इंडिया ने करिश्मा कर दिखाया है।
बता दे कि न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घर में 3-0 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम पर लगातार सवाल उठ रहे थे। क्रिकेट के जानकर ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत की 5-0 या 4-0 से टेस्ट सीरीज हार की भविष्यवाणी कर चुके थे, लेकिन इन सभी के दावे चुटकियों में चकनाचूर हो गए। भारतीय टीम ने पर्थ में खेले गए पहले ही टेस्ट मैच में आक्रामक तेवर दिखाए और कंगारुओं की चुनौती को ध्वस्त कर दिया।