घटना की सूचना पाकर विद्युत मजदूर संगठन के पूर्वांचल उपाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। एसएसओ ने फूलपुर थाने में एक नामजद और पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बिजलीकर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा