फ्यूज जोड़ने से मना करने पर लाइनमैन को दबंगों ने पीटा

Spread the love & Share it

खबरों के खिलाड़ी /चंदौली । खबर धानापुर के डबरिया विद्युत पावर हाउस से है जहां एक संविदा लाइनमैन संजय राम के साथ दबंगों द्वारा मारपीट की गई । गुस्साए कर्मियों ने डबरिया पावर हाउस का ताला बंद कर जमकर नारेबाजी की और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की।
 
बात दे कि फ्यूज जोड़ने से मना करने पर की पिटाई घटना 23 नवम्बर की शाम की है, जब संविदा कर्मी लाइनमैन संजय राम ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहे थे। इस दौरान बरहन गाँव के विजय बिन्द ने उन्हें रोककर फ्यूज जोड़ने को कहा। जब संजय राम ने यह कहकर मना किया कि “लाइन चालू है, जब लाइन बंद होगी तब ही फ्यूज जोड़ा जा सकता है,” तो विजय बिन्द और उसके साथियों ने बुरी तरह से पिटाई कर दी।
 
पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत पिटाई करने वालों में विजय बिन्द, शिव कुमार बिन्द, लवकुश बिन्द, मोनु यादव और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल थे। घायल संजय राम ने धीना थाना में नामजद तहरीर दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि दबंगों ने उन्हें बुरी तरह से मारा, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित कर्मचारी ने न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की है।
 
बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन इस घटना के बाद विद्युत कर्मियों में गुस्सा और आक्रोश फैल गया है। दर्जनों बिजली कर्मचारियों ने डबरिया पावर हाउस के बाहर जमकर नारेबाजी की और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे। पुलिस ने दिया आश्वासन पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 

Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *