खबरों के खिलाड़ी । लखनऊ मे आज समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर प्रेस वार्ता नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे कर रहे हैं। बात दे कि प्रेस वार्ता सम्भल हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर हो रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सम्भल मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एक प्रतिनिधि मंडल भेजने के लिए कहा था मगर आज डीजीपी से बातचीत होने के बाद उन्होंने तीन दिन के अंदर निष्पक्ष जांच की बात कही है लिहाजा आज समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल सम्भल नहीं जा रहा है।
आगे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद ने कहा मैंने खुद अपनी आँखों से देखा है पुलिस को अवैध हथियारों का प्रयोग करती है और पुलिस अपने बचाव के लिए मामले को घुमा रही है ये आपसी जंग नहीं । पुलिस की गोली से 4 लोगों की जान गई है। सरकार के अंदर एक वर्ग विशेष के लिए गुस्सा भरा हुआ है अगर मामले में निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो हमारा प्रतिनिधि मंडल सम्भल जाएगा आखिर ऐसी घटनाये उत्तर प्रदेश में क्यू हो रही है । प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश को साम्प्रदायिकता में झोंक रही है ।