आईपीएल के इतिहास मे सबसे युवा खिलाड़ी बने वैभव सूर्यवंशी

Spread the love & Share it

खबरों के खिलाड़ी । बिहार के स्टार खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी पिछले कुछ समय से सुर्खियों में हैं। उन्होंने इंडिया अंडर-19 के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जमाया था। यूथ टेस्ट में शतक लगाकर उन्होंने सभी का ध्यान अपने तरफ आकर्षित किया। वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख में शामिल किया है। वैभव की बोली 30 लाख से शुरू हुई और राजस्थान ने वैभव पर इंवेस्ट की नजर से देखा और उसे 1.10 करोड़ दे दिए।
 
 
बिहार के 13 वर्षीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी आईपीएल टूर्नामेंट के किसी टीम में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है। आईपीएल के इतिहास में वो सबसे कम उम्र में नीलामी में शामिल हुए और अब वह राजस्थान रॉयल्स में शामिल हो गए हैं। वो आईपीएल टीम में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है। अगर वो आईपीएल का मैच खेलने में सफल रहते हैं तो वो सबसे कम उम्र में मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी बन जाएंगे।
 
वैभव ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत अंडर-19 के युवा टेस्ट में 62 गेंदों पर 104 रन बनाए। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने 58 गेंदों पर शतक बनाया, जो किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक था और दुनिया में दूसरा सबसे तेज शतक था।
 
बात दे कि वैभव सूर्यवंशी ने इस साल ही किया था रणजी ट्रॉफी में डेब्यू वैभव सूर्यवंशी ने हाल में ही 13 वर्ष के हुए हैं। हालांकि उनके उम्र में लगातार सवाल उठते रहे हैं। वैभव ने जनवरी 2024 में अपना फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। वहीं भारत के दूसरा सबसे युवा खिलाड़ी बने। वैभव ने अब तक रणजी ट्रॉफी के 5 मैचों में 100 रन बनाए हैं। जिसमें उनका उच्च स्कोर 41 रन है।

Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *