वैभव ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत अंडर-19 के युवा टेस्ट में 62 गेंदों पर 104 रन बनाए। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने 58 गेंदों पर शतक बनाया, जो किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक था और दुनिया में दूसरा सबसे तेज शतक था।
बात दे कि वैभव सूर्यवंशी ने इस साल ही किया था रणजी ट्रॉफी में डेब्यू वैभव सूर्यवंशी ने हाल में ही 13 वर्ष के हुए हैं। हालांकि उनके उम्र में लगातार सवाल उठते रहे हैं। वैभव ने जनवरी 2024 में अपना फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। वहीं भारत के दूसरा सबसे युवा खिलाड़ी बने। वैभव ने अब तक रणजी ट्रॉफी के 5 मैचों में 100 रन बनाए हैं। जिसमें उनका उच्च स्कोर 41 रन है।