भारत-इजराइल ड्राइव 3.0 में 5 हजार लोगों को भेजा जाएगा इजराइल

Spread the love & Share it

खबरों के खिलाड़ी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के युवा खेती, उद्योग से लेकर सॉफ्टवेयर तक हर क्षेत्र में नए कौशल सीख रहे हैं। बात दे कि कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि भारत-इजराइल ड्राइव 3.0 में वर्तमान में इजराइल में कुशल भारतीय युवाओं की मांग बढ़ रही है। भारत-इजराइल ड्राइव 3.0 में 5 हजार लोगों को भेजा जाएगा इजराइल ।

कौशल विकास मंत्री पीएम विश्वकर्मा योजना का किया शुभारंभ राजकीय आईटीआई लखनऊ में आयोजित स्किल टेस्ट में किया इस दौरान श्रमिको मे काफी उत्साह रहा । इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के कुशल श्रमिकों को इजराइल में रोजगार के नए अवसर प्रदान किए जा रहे हैं, जिससे उन्हें वैश्विक मंच पर पहचान और बेहतर भविष्य का मार्ग मिल रहा है।

आपको बात दे कि इजराइल सरकार के साथ हुए एमओयू के तहत अब तक 9,000 से अधिक श्रमिकों को इजराइल में रोजगार मिल चुका है। इन श्रमिकों को भवन निर्माण, मॉल प्रबंधन, और तकनीकी कार्यों में काम करने के अवसर दिए जा रहे हैं, जहां उन्हें ₹1.25 लाख से ₹1.5 लाख तक का मासिक वेतन प्राप्त हो रहा है। श्रमिकों की भाषा एवं कौशल दक्षता को सुधारने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, ताकि उन्हें कार्यस्थल पर किसी प्रकार की परेशानी न हो।

युवाओं को डिमांड आधारित प्रशिक्षण देकर उन्हें ऐसे क्षेत्रों में तैयार किया जा रहा है, जहां उनकी सक्षमता और हुनर का बेहतर उपयोग हो सके। यह पहल केवल रोजगार देने तक सीमित नहीं है, बल्कि इजराइल से अनुभव प्राप्त कर लौटने वाले श्रमिक नए रोजगार सृजन और अपने व्यवसाय को और अधिक उन्नत करने में भी सक्षम हो रहे हैं। योगी सरकार का यह अभूतपूर्व कदम राज्य के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों से जोड़ने, उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने, और प्रदेश की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *