टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कार्पियो बुरी तरह पिचक गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से गाड़ी को काटकर सभी शवों और घायल को बाहर निकाला। एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
जैसे ही हादसे की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी का स्टाफ मौके पर पहुंच गया। हादसे में जिन 5 डॉक्टरों की मौत हुई है। उनकी पहचान हो चुकी है। शवों को मोर्चरी में रखा गया है।
मृतकों में अनिरुद्ध वर्मा (29) पुत्र पवन कुमार वर्मा, निवासी A 5 राधा विहार एक्सटेंशन कमला नगर आगरा , संतोष कुमार मोर्य पुत्र जीत नारायण, निवासी राजपुरा भाग भदोही संत रविदास नगर । अरुण कुमार पुत्र अंगद लाल, निवासी तेरा मल मोतीपुर कन्नौज । और नरदेव पुत्र राम लखन गंगवार, निवासी नवाबगंज, बरेली । बात दे एक व्यक्ति अज्ञात (मृतक) पुलिस ने बताया कि स्कार्पियो सवार एक युवक जयवीर सिंह पुत्र करण सिंह निवासी बुद्ध विहार मुरादाबाद की हालत गंभीर है।