ओलंपिक 2036 में इन खेलों को शामिल करने का प्रस्ताव संसद में पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्रालय ने ये भी बताया कि भारत ने ओलंपिक 2036 में नए खेलों को शामिल करने के लिए कोई प्रस्ताव नहीं भेजा है। फिलहाल बोली प्रक्रिया उस चरण तक नहीं पहुंची है जहां इस तरह के खेलों को शामिल करने का प्रस्ताव भेजा जा सके। हालांकि भारत ने योग, T20 क्रिकेट, कबड्डी, स्क्वैश और खो खो जैसे खेलों के बारे में बात की है, लेकिन यह प्रस्ताव अभी तक चर्चा के दौर में नहीं आया है।
भारत की ओलंपिक मेजबानी के लिए तैयारियां भारत की 2036 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मेजबानी की कोशिश देश में खेलों के विकास और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए एक बड़ा कदम साबित हो सकता है। अगर भारत को इस आयोजन की मेजबानी मिलती है तो यह भारतीय खेल जगत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा जो देश की युवा पीढ़ी को प्रेरित करेगा और खेलों के प्रति लोगों का उत्साह बढ़ाएगा।